(रायपुर) अवैध संबंध के कारण हुई बालिका की हत्या
- 29-Sep-25 03:21 AM
- 0
- 0
रायपुर, 29 सितम्बर (आरएनएस)। सत्कार गली रमन मंदिर वार्ड में स्थित एवन लॉज की घटना आज 16 साल की विधि के साथ संघर्षरत बालिका थाना कोनी बिलासपुर की रहने वाली है अपनी माँ के साथ थाना कोनी बिलासपुर पहुचकर घटना के संबंध में जानकारी दी कि वह अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम (निवासी-बिहार , हाल-एम एस इंजीनियरिंग अभनपुर क्षेत्र) के साथ शनिवार से एवन लॉज में रुकी थी दोनों का प्रेम संबंध था दोनों के बीच वादविवाद होने से इसके द्वारा अपने प्रेमी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर कमरे को बाहर बंद कर अपने घर चली गई साथ मे मृतक का मोबाइल भी लेकर गई है कमरे के चाबी को रेलवे ट्रैक में फेंक दी है घर पहुच कर घटना के बारे में अपनी माँ को बताई है तब माँ के साथ कोनी थाना पहुचकर कर घटना की जानकारी दी मृतक के मोबाइल नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों की पतासजी की जा रही है विधि के साथ संघर्षरत बालिका से पूछताछ किया जा रहा है
Related Articles
Comments
- No Comments...