
(रायपुर) अशोक चक्र पर जूते पहन बैठे विधायक, सचिन पायलट-दीपक बैज रहे मूकदर्शक: भाजपा प्रवक्ता चिमनानी
- 18-Sep-25 11:24 AM
- 0
- 0
=अमित चिमनानी बोले - संविधान, सेना और शौर्य चिह्नों का अपमान, कांग्रेस की रैली में भ्रष्टाचार भी उजागर=
रायपुर,18 सितंबर (आरएनएस): भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने खरसिया के कांग्रेस विधायक उमेश पटेल की हरकत को लेकर तीखा हमला बोला है। चिमनानी ने कहा कि वायरल हो रही तस्वीर में उमेश पटेल जूते पहनकर अशोक चक्र पर बैठे हैं, जो कि संविधान, राष्ट्रीय ध्वज, सेना और शौर्य पुरस्कारों का सीधा अपमान है। यह घटना उस समय हुई जब कांग्रेस की सभा में सचिन पायलट और दीपक बैज भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने विरोध करने की बजाय सेल्फी खिंचवाना ज्यादा जरूरी समझा।
चिमनानी ने कहा कि अशोक चक्र देश के शौर्य और सम्मान का प्रतीक है, और उस पर जूते पहनकर बैठना सिर्फ एक तस्वीर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता के खिलाफ किया गया गंभीर अपराध है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में नेताओं की चापलूसी और फोटो खिंचवाने की होड़ इतनी हावी हो चुकी है कि अब उन्हें संविधान और राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करना भी याद नहीं रहता।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है जब कांग्रेस ने संविधान या राष्ट्र प्रतीकों का अपमान किया हो। लेकिन इस बार का मामला बेहद शर्मनाक और अक्षम्य है।
इसके साथ ही चिमनानी ने कांग्रेस की रैली में महिलाओं को पैसे देकर बुलाने की बात पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 200 रुपए देने का वादा किया गया, लेकिन उन्हें सिर्फ 100 रुपए पकड़ाकर लौटा दिया गया। इससे साफ है कि कांग्रेस के भ्रष्ट चरित्र की झलक रैली तक में दिखी, जहाँ संगठन के फंड से लेकर मजदूरी के पैसों तक में घोटाला किया गया।
चिमनानी ने मांग की कि इस पूरे मामले पर सार्वजनिक माफी मांगी जाए और संबंधित विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...