(रायपुर) आंगनबाड़ी एवं शासकीय स्कूलों में नि:शुल्क हृदय जांच जारी*

  • 22-Sep-25 03:02 AM

रायपुर, 22 सितम्बर (आरएनएस)। बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए चलाई जा रही योजना प्रोजेक्ट धड़कन के अंतर्गत जि़ले भर में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभिनव पहल का उद्देश्य है - बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की समय रहते पहचान कर उन्हें बेहतर और नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराना। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा श्री सत्य साई हॉस्पिटल के सहयोग से आज आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 सुभाष चन्द्र बोस वार्ड बिरगांव में 17 बच्चों की जांच की गई। जिसमें 07 छात्र एवं 10 छात्राएं शामिल रही एवं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 04 दुर्गा नगर बिरगांव में 20 बच्चों की स्क्रीनिंग किया गया जिसमें 07 छात्र एवं 13 छात्राएं शामिल रहे 7 इनमें से किसी भी बच्चे में जन्मजात हृदय रोग के लक्षण नहीं पाए गए। शिविर के दौरान बच्चों की जांच तेज धड़कन, वजन न बढऩा, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, तथा स्तनपान के समय पसीना आने जैसे लक्षणों के आधार पर की गई।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment