(रायपुर) आईएएस नम्रता गांधी जल संरक्षण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से होंगी सम्मानित
- 16-Jan-25 02:08 AM
- 0
- 0
रायपुर, 16 जनवरी (आरएनएस)। धमतरी की कलेक्टर और 2013 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अधिकारी नम्रता गांधी को जल संरक्षण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि सिविल सर्विस डे के अवसर पर, 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। नम्रता गांधी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने वाली छत्तीसगढ़ की तीसरी आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले दंतेवाड़ा के तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी और आईएएस सौरभ कुमार को यह सम्मान मिल चुका है।
नम्रता गांधी छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस 2013 बैच की आईएएस अफसर हैं। मुंबई, महाराष्ट्र की रहने वाली नम्रता गांधी का जन्म 1 फरवरी 1989 को हुआ है। उनके पिता का नाम हेमेंद्र गांधी और माता का नाम मीता गांधी है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...