
(रायपुर) आएमए तरंग कॉन्क्लेव का आयोजन करेगा 20 एवं 21 को
- 19-Sep-25 08:45 AM
- 0
- 0
0-विषय-विशेषज्ञ देंगे महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
रायपुर, 19 सितम्बर (आरएनएस)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) 20 एवं 21 सितम्बर को तरंग कॉन्क्लेव का आयोजन पंडित जवाहरलाल नेहरू ऑडिटोरियम में करेगा। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में देते हुए आईएमए के पदाधिकारी डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला ने बताया कि कार्यकम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे। कार्यक्रम में बेसिक लाईफ सपोर्ट कार्यशाला को मेंटर डॉ. प्रतिभा शाह आयोजित करेंगे। अस्थि रोग पर डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला, डॉ. सुशील शर्मा एलएच-2 में सम्बोधित करेंगे। महिला रोग विशेषज्ञ से संबंधित कार्यशाला में एम्स हॉस्पिटल की डॉ. सरिता अग्रवाल का आयोजन डेमोस्ट्रेशन रूम में किया जाएगा। सर्जरी संबंधित कार्यशाला के मेंटर डॉ. विक्रम शर्मा, डॉ. संदीप दवे और डॉ. यूसुफ मेनन परीक्षा हॉल में उपस्थित जनों को विशेष मार्गदर्शन देंगे। एडवांस ट्रामा लाईफ सपोर्ट पर डॉ. पुर्णेन्दु सक्सेना सभागार में आयोजित कार्यशाला में लोगों को प्रशिक्षण देंगे। ईसीजी प्रशिक्षण में मेंटर डॉ. शेओकुमार शर्मा, एलएस-3 में सम्बोधित करेंगे। बेसिक ऑफ रेडियोलॉजी कार्यशाला के मेंटर डॉ. विवेक महावार होंगे, यह एलएस-2 में आयोजित होगी।
शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...