(रायपुर) आकांक्षा रेडियो श्रोता संघ ने मनाया आकाशवाणी रायपुर का 62 वाँ स्थापना दिवस

  • 07-Oct-25 02:56 AM

रायपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के प्रथम रेडियो स्टेशन आकाशवाणी रायपुर की स्थापना के 62 साल पूरे हो गए हैं । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2अक्टूबर को रायपुर आकाशवाणी ने अपनी यात्रा के 63 वें वर्ष में प्रवेश किया ।इस केन्द्र की स्थापना 2 अक्टूबर 1963 को हुई थी। आकाशवाणी रायपुर का 62 वाँ स्थापना दिवस  आकांक्षा रेडियो श्रोता संघ  (धरसींवा)  द्वारा राजधानी  रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृन्दावन सभागृह में चार अक्टूबर 2025 को समारोह पूर्वक मनाया गया । रेडियो श्रोता संघ ने इस अवसर पर अखिल भारतीय श्रोता सम्मेलन और फरमाइशी गीतों की जीवंत प्रस्तुति का कार्यक्रम  भी आयोजित किया । सम्पूर्ण आयोजन दोपहर 12बजे से शाम 4 बजे तक चला। मुख्य अतिथि रायपुर (दक्षिण ) के विधायक सुनील सोनी ने दीप प्रज्वलित कर  समारोह का शुभारंभ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता  आकांक्षा रेडियो श्रोता संघ धरसीवां के अध्यक्ष छेदूलाल यादव ने की । आकाशवाणी रायपुर  के सहायक केन्द्र निदेशक (कार्यक्रम)  पंकज मेश्राम  विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि रायपुर दक्षिण के विधायक श्री सुनील सोनी ने आकाशवाणी रायपुर के वरिष्ठ प्रसारक दीपक हटवार और प्रकाश उदय सहित पूर्व प्रसारकों समीर शुक्ल, के. परेश राव, संजय पाण्डेय,श्याम वर्मा और अनिल सालोमन को प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंटकर सम्मानित किया ।वहीं उन्होंने विभिन्न राज्य से आये रेडियो  श्रोताओं को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा  लोक कला एवं फिल्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक और संगीतकार सुनील सोनी को और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये डॉ. दीनदयाल साहू को विशेष सम्मान से नवाजा गया । भगत राम साहू (बोधन लाल साहू ) आकाशवाणी और दूरदर्शन कलाकार को लोक गायन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया । गायक सुनील सोनी  ने जैसे ही गाना शुरू किया,पूरा हाल करतल ध्वनि से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन  गीतकार डॉ. चम्पेश्वर गिरि गोस्वामी और आकाशवाणी रायपुर के बिंदिया कार्यक्रम की कम्पियर डॉ. आकांक्षा दुबे ने संयुक्त रुप से किया । उन्हें भी आकांक्षा रेडियो श्रोता संघ की ओर से  प्रतीक चिन्ह और शॉल से सम्मानित किया गया   फिल्मी गीतों की फरमाइश करने वाले रेडियो श्रोताओं के नाम आकाशवाणी रायपुर केंद्र के केजुअल एनाउंसरों और कम्पियरों द्वारा पढ़े गए फरमाइशी गीत श्रीमती सोनल बिजवे द्वारा प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में आकाशवाणी रायपुर केन्द्र के सेवानिवृत्त प्रसारकों ने  उपस्थित रेडियो श्रोताओं से अपने अनुभव साझा किये।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment