
(रायपुर) आकाश शर्मा रायपुर दक्षिण सीट पर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी घोषित
- 22-Oct-24 11:20 AM
- 0
- 0
रायपुर, 22 अक्टूबर (आरएनएस)। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने युवा चेहरा आकाश शर्मा पर अपना दांव खेला है। आज एआईसीसी द्वारा इसकी अधिकृत आदेश जारी कर दिया गया है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल के स्थान पर सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं अब सुनील सोनी के खिलाफ कांग्रेस ने युवा चेहरे पर अपना दांव खेलते हुए आकाश शर्मा को यहां से अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके पूर्व कांग्रेस से प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल के नाम पर सहमति बनती दिख रही थी। पिछले दो-तीन दिनों के भीतर वरिष्ठ नेताओं से हुई चर्चा और बैठकों के दौर के बाद अंतत: कांग्रेस ने आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में काम करने कहा है।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...