(रायपुर) आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तय होंगे प्रत्याशियों के नाम
- 01-Oct-23 07:34 AM
- 0
- 0
रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब चंद ही दिनों का वक्त बाकि है। इससे पहले उम्मीदवारों के नामों को लेकर विचार मंथन किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम आज लगभग तय कर लिए जाएंगे। राजीव भवन में दोपहर बाद होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश चुनाव समिति से भेजे गए नामों पर मंथन किया जाएगा।
माना जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में सभी 90 सीटों पर ?सिंगल नाम तय कर? लिए जाएंगे। इसके बाद इन नामों को केन्द्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा। बताया गया है कि कांग्रेस की पहली सूची चुनाव आचार संहिता लगने के बाद नवरात्रि के समय ही आने के संभावना है।
इससे पहले अजय माकन ने सभी सीटों पर ?सिंगल नाम भेजने के निर्देश प्रदेश चुनाव समिति के पदाधिकारियों को दिए थे। इसके बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, भूपेश बघेल, दीपक बैज, टीएस सिंहदेव और डॉ.चरणदास महंत ने कई दौर की बैठकें कर अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम कर लिए हैं।
डीके-
Related Articles
Comments
- No Comments...