
(रायपुर) आबकारी एवं रेल विभाग की संयुक्त कार्यवाही से 16.4 किलो गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
- 01-Oct-25 01:51 AM
- 0
- 0
रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। आबकारी विभाग रायपुर ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रायपुर के साथ संयुक्त कार्रवाई कर रेलवे स्टेशन रायपुर से 16.4 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 4 लाख 10 हज़ार रुपये है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. शंगीता, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी रायपुर राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में की गई।
टीम ने स्टेशन परिसर में मंदिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मिथुन डिगल (पिता-लारा डिगल) की तलाशी ली। उसके कब्जे से दो ट्रैवल बैग मिले, जिनमें 8 पैकेट में भरा हुआ गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट)की धारा 20(बी) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आरोपी कंधमाल (उड़ीसा) से गांजा लेकर प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) डिलीवरी देने जा रहा था।
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे, आबकारी उपनिरीक्षक नीलम स्वर्णकार, कौशल सोनी, प्रीति कुशवाहा, मेधा मिश्रा, आबकारी आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, वेद कत्लाम तथा रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक ए. जे. चौधरी, आरक्षक बी. सी. बंजारे सहित अन्य बल के सदस्य शामिल थे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...