
(रायपुर) आबकारी कंट्रोल रूम एनएच कार्यालय में होगा स्थानांतरित, कलेक्टर का निर्देश
- 27-Sep-25 03:10 AM
- 0
- 0
० -नालंदा लाइब्रेरी निर्माण की प्रक्रिया हुई तेज, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
रायपुर, 27 सितम्बर (आरएनएस)। कवर्धा के युवाओं और अध्ययनशील नागरिकों की बहुप्रतीक्षित नालंदा लाइब्रेरी के निर्माण की दिशा में अब तेज़ी आ गई है। उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से स्वीकृत इस परियोजना के लिए कलेक्टर गोपाल वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष चंदप्रकाश चंद्रवंशी ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और निर्माण की बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए। वर्तमान में प्रस्तावित नालंदा लाइब्रेरी परिसर स्थल में आबकारी कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर ने आबकारी कंट्रोल रूम को स्थानांतरित करने के लिए चिन्हांकित की गई एनएच कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वर्तमान में लाइब्रेरी परिसर में संचालित आबकारी कंट्रोल रूम को अन्य स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की कार्रवाई की समीक्षा की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आबकारी कंट्रोल रूम को शीघ्र ही एनएच कार्यालय में स्थानांतरित किया जाए, ताकि नालंदा लाइब्रेरी का निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के प्रारंभ हो सके।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...