(रायपुर) आबकारी विभाग ने फार्म हाउस से जब्त की हजारों की शराब,एक गिरफ्तार

  • 15-Sep-25 03:22 AM


रायपुर, 15 सितम्बर (आरएनएस)। जिला आबकारी विभाग रायपुर द्वारा अवैध शराब और आबकारी अपराधों के खिलाफ  लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सचिव सह आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक आर. शांगिता तथा कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के मार्गदर्शन में रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई। आदित्य फार्म हाउस में हुई कार्रवाई में आरोपी प्रलय सोना पिता मोहन सोना को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 02 बोतल डबल ब्लैक लेबल, 03 बोतल ब्लैक लेबल, 4 बोतल वोडका एवं 12 कैन बीयर कुल 14 ब्लाक लीटर मदिरा जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 36,320 आंकी गई है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक ज्योति शर्मा, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र दुबे, आरक्षक योगेश्वर तिवारी, आरक्षक योगेन्द्र पाण्डेय और आरक्षक बृजेश कुमार की टीम शामिल रही। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले में अवैध शराब के व्यापार और तस्करी पर सख्ती से नजऱ रखी जा रही है और आगे भी इसी तरह की प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment