
(रायपुर) आबकारी विभाग रायपुर की कार्यवाही : अवैध मदिरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 8.45 बल्क लीटर विदेशी मदिरा जप्त
- 12-Oct-25 02:25 AM
- 0
- 0
रायपुर, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार एवं सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर. संगीता, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग रायपुर द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर रात्रि गश्त के दौरान आबकारी अमले द्वारा कमिंस कोटियार्ड रेस्टोरेंट टोल प्लाजा के पास, मंदिर हसौद क्षेत्र में दबिश दी गई। कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से धारित 13 नग बोतल (8.45 बल्क लीटर) विदेशी मदिरा माल्ट बरामद की गई। अवैध मदिरा रखने के अपराध में आरोपी जागृति नन्द निराला के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त, महफि़ल ढाबा, छेड़ीखेड़ी में अवैध रूप से मदिरापान करवाए जाने पर आरोपी भरत रघुवंशी के विरुद्ध धारा 36 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। आबकारी विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...