(रायपुर) आरंग विधानसभा के प्रेक्षक मीर तारिक अली ने किया स्ट्रांग रूम का अवलोकन

  • 29-Oct-23 01:06 AM

रायपुर, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। आरंग विधानसभा क्रमांक-52 के प्रेक्षक (सामान्य) श्री मीर तारीक अली ने स्ट्रॉग रुम, का अवलोकन किया। साथ ही सामग्री वितरण एवं वापसी, बसों की व्यवस्था, पार्किंग, सिंलग्न मैनपावर के वेलफेयर तथा मशीनों की सुरक्षा की जानकारी ली। इस अवसर पर आरंग विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी प्रभात सक्सेना, आलोक वर्मा उपस्थित थे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment