(रायपुर) आरएसएस की शताब्दी वर्ष में बस्तियों में भी हो रहे संघ के कार्यक्रम

  • 03-Oct-25 09:00 AM

0-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन

रायपुर,03 अक्टूबर(आरएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर के तात्याटोपे नगर की बढ़ई पारा बस्ती में आज स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला.
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष आरएसएस की स्थापना को सौ वर्ष पूरे हुए हैं। अपने शताब्दी वर्ष में आरएसएस ने रायपुर के बस्तियों तक अपने कार्यक्रम की योजना बनाई है। इसी संदर्भ में आज बढ़ई पारा बस्ती में संघ ने अपना विजयादशमी उत्सव मनाया।


)

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के प्रचारक श्री ईश्वरी कुम्भकार ने कहा कि संघ के यह 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा राष्ट्र को समर्पित है.वर्ष 1925 में संघ की स्थापना से लेकर आज 100 वर्ष पूर्ण होने तक संघ ने विभिन्न माध्यमों से राष्ट्र की सेवा की है। हिंदू समाज को संगठित एवं जागृत करने के उद्देश्य से काम कर रहा संघ का आज देश भर में विशाल स्वरूप देखने मे मिल रहा है। सामाजिक समरसता,स्वदेशी,कुटुंब प्रबोधन,पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य बोध इन पंच परिवर्तन को लेकर संघ आगामी वर्षो में देश की साधना करने वाला है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री ओमी बरडिया जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को देशभक्ति जगाने वाला संगठन बताते हुए कहा कि संघ ने अपने कार्यों, सेवा और समर्पण से देश मे एक नई चेतना लाई है.इसीलिए देश मे सभी लोग आज संघ से जुडऩा चाह रहे हैं.
आज के विजयादशमी उत्सव में नगर संघचालक श्री संजय जोशी, विश्व हिंदू परिषद के रायपुर जिला अध्यक्ष श्री भगवती शर्मा सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित थे। ज्ञात रहे राजधानी में आरएसएस की 200 से अधिक शाखाएं संचालित हो रही है, आगामी 15 अक्टूबर तक विभिन्न क्षेत्रों से संघ के कार्यकर्ता पथ संचलन करेंगे। प्रत्येक इकाई से अलग-अलग मुख्य अतिथि तय किया गया है। छत्तीसगढ़ के संघ प्रभारी टोपलाल वर्मा हैं, आगामी 5 अक्टूबर को पुरानी बस्तर नगर के राधास्वमी नगर में पथ संचलन स्वयं सेवक द्वारा किया जाएगा।
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment