(रायपुर) इतवारी-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से चलेगी

  • 24-Sep-25 03:36 AM

रायपुर, 24 सितम्बर (आरएनएस)। रायपुर दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–जयनगर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया है। यह ट्रेन यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। गाड़ी संख्या 08869 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 06 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 08870 जयनगर–इतवारी ट्रेन 18 अक्टूबर से 08 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को जयनगर से रवाना होगी। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनादगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा और रायगढ़ स्टेशनों पर रहेगा। इसके अलावा मार्ग में झारसुगुड़ा, राऊरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी प्रमुख ठहराव स्थल हैं। ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें 02 एसएलआरडी, 05 सामान्य, 10 स्लीपर, 02 एसी-ढ्ढढ्ढढ्ढ और 01 एसी-ढ्ढढ्ढ कोच शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन सेवा से यात्रियों को त्योहार के दौरान यात्रा में सुविधा, आराम और समय की बचत होगी। त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment