(रायपुर) इस्पात गोदावरी हादसे पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने जताई संवेदना, जांच और मुआवजे की मांग

  • 27-Sep-25 08:34 AM

रायपुर, 27 सितबंर (आरएनएस )।  इस्पात गोदावरी हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, मैं उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उनके परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। जो घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।इस दुखद घटना के प्रथम दृष्टिकोण में गंभीर लापरवाही सामने आई है। ऐसा प्रतीत होता है कि इंडस्ट्रियल सेफ्टी एक्ट के नियमों का पालन नहीं किया गया, जो अत्यंत चिंताजनक है। कंपनी प्रबंधन की जि़म्मेदारी तो बनती ही है, साथ ही उद्योग और श्रम विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठते हैं। यह ज़रूरी है कि इन विभागों की सक्रियता और निरीक्षण प्रणाली की गंभीरता से समीक्षा की जाए।मैं मांग करता हूँ कि मृतकों के परिजनों को कम से कम 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए और घायलों का समुचित इलाज कराते हुए उन्हें 50 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।साथ ही, इस हादसे की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और जो भी दोषी पाए जाएं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिसमें स्नढ्ढक्र भी दर्ज की जाए। इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए मजबूत कदम उठाए जाने चाहिए।
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment