(रायपुर) इ - ब्लू प्रायोजित लेट्स रन मैराथॉन द ग्रेट छतीसगढ़ रन का 8वां संस्करण का सफल आयोजन

  • 17-Dec-23 02:08 AM

रायपुर, 17 दिसंबर (आरएनएस)। लेट्स रन छत्तीसगढ़ के धावकों का एवं शारीरिक कुशलक्षेम से जुड़े जागरूक नागरिकों का सबसे बड़ा समूह हैं। लेट्स रन हर साल दिसंबर के माह में छत्तीसगढ़ में 'द ग्रेट छत्त्तीसगढ़ रनÓ का आयोजन गत कई वर्षों से करता आया हैं। यह आयोजन जिसमे इस साल जहाँ 4000 से जय़ादा लोगों ने उत्साह से भाग लिया वहीँ हर साल की तरह इस आयोजन ने छत्तीसगढ़ का एक पहलू सभी के सामने ले कर आये। इस साल का आयोजन का मुख्य विषय राजकीय पक्षी 'पहाड़ी मैनाÓ था जो कि आयोजन के हर पहलू मैं उजागर हुई। द ग्रेट छत्त्तीसगढ़ रनÓ छत्तीसगढ़ की एकमात्र आरएफआईडी टाइमर प्रमाणपत्र वाला आयोजन हैं। यह सीजी और मध्य भारत की पहली 42 किमी प्रमाणित दौड़ हैं। यह मध्य भारत की पहली दौड़ हैं जो कि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक फेडरेशन (ढ्ढ्र्रस्न) द्वारा एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (्रढ्ढरूस्) द्वारा प्रमाणित है।


रन डायरेक्टर डॉक्टर विनय तिवारी और श्री सुनील अग्रवाल ने बताया कि लेट्स रन इस तरह के आयोजन के लिए हमेशा अग्रसर रहता हैं एवं यह छत्त्तीसगढ़ की यह पहली दौड़ जो विश्व स्तर पर होने वाली घटनाओं के लिए धावक को योग्य बनाती है एवं यह दौड़ भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पोट्र्स टाइमिंग सॉल्यूशंस की तकनीक से संचालित होती है। इस बार धावकों ने 10 कि.मी , 21 कि.मी और 42कि.मी ने और 6 कि.मी दौड़ श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए 3.51 लाख रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिये। इस आयोजन को सफल बनाने में नवा रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी एवं शासकीय सेवाओं की भूमिका सराहनीय रही7 रायपुर के जिलाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं पूर्व डेरा प्रमुख श्री विवेक ढांड ने न सिर्फ दौड़ की शुरुआत करि बल्कि धावकों को दौडऩे के लिए उत्साहित उनके साथ दौड़ कर भी किया। प्रायजकों के रूप में सीएसपीडीसीएल एवं स्केचेर्स कंपनी की भूमिका भी अहम् रही। अनगिनत परिवारों ने इस आयोजन को दौड़ से ज़्यादा एक मेले की शक्ल दी। डॉक्टर विनय तिवारी ने इसी आयोजन की अगले साल की तिथि 17 नवंबर की भी घोषणा की।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment