
(रायपुर) ईडी की कार्रवाई पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का विरोध, बताया राजनीतिक षड्यंत्र
- 18-Jul-25 05:37 AM
- 0
- 0
रायपुर, 18 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर निवास पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को साजिश करार देते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्सÓ पर पोस्ट कर कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री को बदनाम करने की सुनियोजित कोशिश है।
दीपक बैज ने लिखा, आज फिर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की टीम भेज दी गई है। अब तक की तमाम जांचों में न ईडी, न सीबीआई और न ही ईओडब्ल्यू को कोई ठोस सबूत मिला है, लेकिन दबाव बनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी बजट सत्र के दौरान ईडी ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर दबिश दी थी। वह छापेमारी करीब 11 घंटे तक चली थी। खुद भूपेश बघेल ने जानकारी दी थी कि उस दौरान उनके घर से 32 से 33 लाख रुपए नकद और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए थे। उस समय चैतन्य बघेल के निवास सहित प्रदेशभर में कुल 14 स्थानों पर ईडी की टीमों ने एक साथ छापेमारी की थी। रायपुर, भिलाई सहित कई जिलों में यह कार्रवाई हुई थी।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...