(रायपुर) उत्कृष्ठ छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान

  • 01-Oct-25 01:28 AM

रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड के दसवीं, बारहवी मे मैरिड एवं प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण होने वाले छात्र -छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार को मैरिट एवं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान वार्ड न. 19 के स्वतंत्र छाया पार्षद डॉ. विकास पाठक द्वारा किया गया। डॉ. विकास पाठक ने कहा की ये छात्र-छात्राएं अपने देश का भविष्य है। ज़ब छात्र अपनी मेहनत और लगन की बदौलत अच्छा नंबर लाते हैं तो ना सिर्फ उनके परिवार का बल्कि छात्रों की इस प्रतिभा से घरवालों के समाज और क्षेत्रवासियों को भी खुशी होती है। इसलिए बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए हमारा भी फर्ज है की हम ऐसे बच्चो का सम्मान करें जिससे उन्हें और दुसरो बच्चो को भी खुशी हो उनका उत्साह वर्धन किया जाए। इस मौके पर मेरिट एवं प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण होने वाले छात्राओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री पाठक ने कहा कि समाज के मेधावी और होनहार हर जरूरतमंद बच्चे की मदद की जाएगी। मौके पर काफी संख्या में बच्चे अभिभावक एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment