
(रायपुर) उधना-ब्रह्मपुर के बीच चली राज्य की पहली नॉन-एसी अमृत भारत एक्सप्रेस, 5 अक्टूबर से नियमित सेवा
- 27-Sep-25 09:00 AM
- 0
- 0
रायपुर27 सितबंर (आरएनएस )। छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। उधना (गुजरात) से ब्रह्मपुर (ओडिशा) के बीच चलने वाली अत्याधुनिक नॉन-एसी स्लीपर अमृत भारत एक्सप्रेस 27 सितंबर से ट्रायल रन के तौर पर शुरू हो गई है। यह ट्रेन अब 5 अक्टूबर से नियमित रूप से यात्रियों की सेवा में रहेगी। ट्रेन की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
इस विशेष ट्रेन को दो अलग-अलग स्थानों से हरी झंडी दिखाई गई। ब्रह्मपुर स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और उधना से रेल मंत्री ने इस नई ट्रेन को रवाना किया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अमृत भारत एक्सप्रेस आम लोगों के लिए एक सस्ता लेकिन सुविधाजनक सफर सुनिश्चित करेगी। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, हालांकि इसमें एसी कोच नहीं होंगे, जिससे किराया किफायती रहेगा। इस ट्रेन का सफर कई अहम स्टेशनों से होकर गुजरेगा। इसके प्रमुख ठहराव में नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, टिटलागढ़, रायगड़ा, विजयनगरम और पालासा शामिल हैं। रेलवे का मानना है कि यह ट्रेन लंबी दूरी के यात्रियों को सस्ती, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का एक नया विकल्प देगी।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...