
(रायपुर) उरला क्षेत्र के निषाद होटल में आबकारी विभाग की कार्रवाई
- 01-Oct-25 01:48 AM
- 0
- 0
0 अवैध मदिरा बिक्री करते 1 आरोपी गिरफ्तार, 9.540 बल्क लीटर शराब जप्त
0 कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश में निरंतर हो रही कार्रवाई
रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। आबकारी विभाग ने आज उरला इंडस्ट्रियल क्षेत्र स्थित निषाद होटल में दबिश देकर अवैध रूप से बेची जा रही विदेशी मदिरा जप्त की। कार्रवाई में कुल 53 पाव विदेशी मदिरा जम्मू (9.540 बल्क लीटर) बरामद की गई।
होटल संचालक लोकेश निषाद को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
यह कार्रवाई सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. शंगीता, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी रायपुर राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में की गई। कार्यवाही का नेतृत्व वृत्त प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर पैकरा ने किया। इसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी ज़ेबा खान, आबकारी उपनिरीक्षक श कौशल सोनी, एवं आबकारी आरक्षक रविन्द्र देवांगन शामिल रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...