
(रायपुर) एक्टिवा चोरी करने वाला नाबालिग पकड़ाया, दो वाहन बरामद
- 30-Sep-25 10:04 AM
- 0
- 0
रायपुर, 30 सितंबर (आरएनएस)। टिकरापारा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से चोरी हुई दो एक्टिवा स्कूटी की गुत्थी को रायपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। इन मामलों में संलिप्त विधि से संघर्षरत एक नाबालिग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई दोनों दोपहिया वाहन बरामद की गई हैं। पहला मामला 11 सितंबर 2025 का है, जब लक्ष्मीनगर निवासी श्रीनिवास ठाके ने टिकरापारा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी एक्टिवा (क्रमांक ष्टत्र/04/हृरू/8734) घर के बाहर से चोरी हो गई है। इसी तरह 14 सितंबर 2025 को मठपुरैना निवासी खेमचंद देवांगन ने भी अपनी स्कूटी (क्रमांक ष्टत्र/04/हृञ्ज/5204) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों ही मामलों में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू की। घटनास्थलों का निरीक्षण, प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के बाद, पुलिस को एक विधि से संघर्षरत बालक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। टीम द्वारा जब इस किशोर को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई, तो उसने दोनों ही वाहन चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। उसके कब्जे से दोनों एक्टिवा स्कूटी बरामद की गईं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1.5 लाख बताई जा रही है।
गिरफ्तार:
विधि से संघर्षरत एक बालक (नाम गोपनीय)
कार्रवाई में सक्रिय पुलिस टीम:
निरीक्षक विनय सिंह बघेल (थाना प्रभारी, टिकरापारा)
निरीक्षक परेश कुमार पांडेय (प्रभारी, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) टीम सदस्य: गुरुदयाल सिंह, जसवंत सोनी, मुनीर रजा, हरजीत सिंह, भूपेंद्र मिश्रा, अजय चौधरी, एस.एन. बंजारे, सविता गौर, आनंद शर्मा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें और संभव हो तो लॉक सिस्टम का उपयोग करें, ताकि इस तरह की वारदातों को रोका जा सके।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...