(रायपुर) एक्टिवा से कर रहा था शराब तस्करी, गिरफ्तार

  • 03-Oct-24 07:01 AM

रायपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना आमानाका टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत से एक लाल रंग की एक्टीवा क्रमाक 7559 मे अवैध रूप से शराब का परिवाहन कर ले जाया जायेगा कि सुचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते पश्चिम रायपुर, नगर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार झा आजाद चौंक के निर्देशानुसार में थाना प्रभारी सुनील दास आमानाका को टीम गठित कर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने निर्देशन पर मुखबीर की सुचना मे बताये स्थान रोड पर जाकर रेड कार्यवाही कर घेराबंदी किया गया जिसमे एक्टीवा 7559 को पकडा गया एक्टिवा की तलाशी लेने पर डिक्की से 45 पौवा मसाला देशी मदिरा मात्रा 08 लीटर 100 मिली के साथ एक आरोपी को का पकडा गया उक्त आरोपीयो से जुमला किमती करीबन 39950/- रूपये/- रूपया का वाजाप्ता जप्त किया गया। 2 अक्टूबर शराब दुकान बंद होने पर उक्त शराब को बेचने की तैयारी थी। आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 350/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
डीके-
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment