
(रायपुर) एक्सप्रेस-वे: लगातार काटी जा रही लोहे की जाली, अब बनाएंगे रिटेनिंग वॉल
- 29-Oct-23 07:59 AM
- 0
- 0
रायपुर, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। रेलवे स्टेशन से नवा रायपुर को जोडऩे वाली एक्सप्रेस-वे सड़क पर दिनों दिन आवाजाही खतरनाक होती जा रही है. क्योंकि तेज रफ्तार वाली इस एक्सप्रेस-वे पर कब कोई व्यक्ति वाहन लेकर सीधे सड़क पर आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है.
इससे बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. सबसे हैरानी ये कि लोहे की जाली काट-काट कर कई जगहों पर रोड़ तरफ दुकानें खोलने से भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. इसे देखे हुए रोड कार्पोरेशन के इंजीनियरों ने एक नया प्लान बनाया है. 2 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा है. स्वीकृत होने पर एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ अब रिटेनिंग वॉल का निर्माण कराएंगे. जो सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता होगी.
एक्सप्रेस-वे सड़क स्टेशन से फाफाडीह, देवेंद्रनगर, पंडरी, शंकरनगर, अवंति विहार, तेलीबांधा, अमलीडीह, फुंडहर, डूमरतराई होकर जगदलपुर रोड में लगती है. जिस पर काफी तेज गति से दोनों तरफ से ट्रैफिक दौडऩे लगा है, लेकिन मानक के अनुरूप सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से खतरा का अंदेशा हमेशा बना रहता है. क्योंकि 11 किमी लंबी इस एक्सप्रेस वे सड़क के दोनों तरफ की लोहे की जाली को काटा जा चुका है. यहां तक कि कई जगह खतरनाक रास्ते बना दिए गए हैं, तो कई जगह दुकानें तक खोल दी गई है. इसके बावजूद न तो रोड कार्पोरेशन के इंजीनियर और न ही ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ऐसे लोगों पर रोक लगा पा रहे हैं न ही चोरों पर अंकुश है. ऐसी स्थिति में एक्सप्रेस वे सड़क पर तेज गति से आवाजाही किसी बड़े खतरे से कम नहीं है.
एक्सप्रेस-वे पर कॉलोनी की सड़क जोडऩे लोहे की जाली काटी गई.
एक्सप्रेस-वे के किनारे लगी जाली को कॉलोनी के लोगों ने आवाजाही करने काट दिया।
त्रिपाठी
004
Related Articles
Comments
- No Comments...