(रायपुर) एनआईटी में राजभाषा समिति हिंदी और सृजनात्मकता का उत्सव सम्पन्न

  • 07-Oct-25 09:45 AM

रायपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर की राजभाषा समिति द्वारा हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य में आयोजित 'आवाहन 2025Ó का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 6 अक्टूबर 2025 को संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया। 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चले इस आयोजन में विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के लिए विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमण राव रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि हिंदी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि विचार और सृजन की भी भाषा है। उन्होंने राजभाषा समिति के सफल आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर पंजीयक डॉ. नरेंद्र डी. लोंढे और छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. मनोज कुमार चोपकर भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी से हिंदी के प्रयोग को और अधिक प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। पखवाड़े के दौरान नुक्कड़ नाटक, कॉमिक स्टोरी राइटिंग, क्विज, कविता पाठ, और नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन राजभाषा समिति के संकाय प्रभारी डॉ. संजय कुमार, डॉ. एस. एन. राव और डॉ. विकास कुमार विद्यार्थी के मार्गदर्शन में किया गया। समारोह का समापन डॉ. संजय कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment