(रायपुर) एनआईटी में स्वच्छता शपथ समारोह आयोजित कर स्वच्छ भारत के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई
- 17-Sep-25 08:35 AM
- 0
- 0
रायपुर,17 सितबंर (आरएनएस)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर ने आज स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन किया, जिसमें संस्थान की निदेशक (प्रभारी) डॉ. (श्रीमती) ए.बी. सोनी ने सभी उपस्थित सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में संकाय सदस्य, कर्मचारी और विद्यार्थी सक्रिय रूप से शामिल हुए और स्वच्छता तथा पर्यावरणीय जिम्मेदारी के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। समारोह की शुरुआत एक संक्षिप्त संबोधन से हुई, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के महत्व और महात्मा गांधी की दूरदृष्टि पर प्रकाश डाला गया, जिनकी 156वीं जयंती इस वर्ष मनाई जा रही है। प्रतिभागियों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे केवल संस्थान परिसर तक सीमित न रखकर अपने समुदायों तक फैलाने का संकल्प लिया। सामूहिक रूप से ली गई स्वच्छता शपथ ने सभी में कर्तव्यबोध और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को जागृत किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, कर्मचारियों और संकाय को स्वच्छता के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित करना था। एनआईटी रायपुर ने इस पहल के माध्यम से न केवल स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को व्यापक रूप से फैलाया, बल्कि संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रीय विकास में योगदान को भी उजागर किया।
आर. शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...