
(रायपुर) एनआईटी रायपुर में आवर्तन 23-24 के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया
- 28-Oct-23 02:25 AM
- 0
- 0
0 प्रदर्शित किए गए विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल
रायपुर, 28 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 28 अक्टूबर 2023 को संस्थान के वार्षिक तकनीकी उत्सव आवर्तनÓ23–24 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। यह दो दिवसीय कार्यक्रम संस्थान की टेक्निकल कमिटी टेक्नोक्रेसी द्वारा आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य तकनीक और रचनात्मक ज्ञान को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर के महानिदेशक डॉ. एस. एस. बजाज रहे। कार्यक्रम में संस्थान के करियर डेवलपमेंट सेंटर (सी.डी.सी.) के प्रमुख डॉ. समीर बाजपई, डीन (छात्र कल्याण) डॉ.नितिन जैन, टेक्नोक्रेसी समिति के संकाय प्रभारी डॉ. मनु वर्धन, आवर्तन के संकाय प्रभारी डॉ. अनुज शुक्ला एवं अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के साथ हुई। इसके पश्चात् डॉ. मनु वर्धन ने अतिथियों का स्वागत भाषण देते हुए आवर्तन और टीम टेक्नोक्रेसी का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों के साथ-साथ प्रतिभागियों का अभिनंदन किया और यह भी बताया कि आवर्तन मध्य भारत का सबसे बड़ा तकनीकी उत्सव है, जो विज्ञान नवाचार सीखने और छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। डॉ. समीर बाजपई ने टीम टेक्नोक्रेसी को बधाई दी और कहा कि शैक्षणिक पाठ्यक्रम तथा परीक्षा में अच्छे अंक लाने मात्र से ही विद्यार्थी का विकास नही होता बल्कि कॉलेज में होने वाले अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना जीवन में विकास होने के लिए महत्वपूर्ण होता है। कॉलेज हमे वास्तविक जीवन की समस्या को भी हल करने का अवसर प्रदान करता है।
इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. एस. एस. बजाज ने छात्रों के साथ बातचीत करने का अवसर प्रदान करने के लिए एनआईटी रायपुर के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कार्यशालाओं के आयोजन, यात्रा अनुदान और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राईट (आईपीआर) प्रदान करने के लिए अपना समर्थन देना चाहेंगे। उन्होंने छात्रों से लागत दक्षता और अच्छी गुणवत्ता के साथ प्रतिस्पर्धी रूप से टिकाऊ नवीन उत्पाद बनाने का आग्रह किया। उन्होंने टीम टेक्नोक्रेसी की सफलता की कामना की और आवर्तन जैसे आयोजनों के माध्यम से वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने वाले नए विचारों को बढ़ावा दिया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
इसके बाद डॉ. बजाज ने रिबन काट कर विज्ञान प्रदर्शनी की शुरुआत की। आवर्तन के प्रथम दिन में एक विज्ञान प्रदर्शनी शामिल रही, जिसे 'विज्ञानÓ के नाम से जाना जाता है।इस आयोजन में कुल 43 टीमों ने अपने मॉडल प्रर्दशित किए 7 डेटा विश्लेषण और विज़ुअलाइज़ेशन जैसे विषयों पर काम करने वाले मॉडल, शिशु इनक्यूबेटर, भूकंप डिटेक्टर, अल्जाइमर रोगियों के लिए मेमोरी ऐप, पाइप लाइन लीकेज डिटेक्टर तथा अन्य नवाचार मॉडल इस दौरान प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा आवर्तन में टीम टेक्नोक्रेसी द्वारा अन्य कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं जैसे टेरेन ट्रेडर, सर्किट्रिक्स 2.0, सर्वाइवल, कोडमाइम क्वेस्ट, टैलेंट शो, हाइड्रोलिफ्ट, ऑटोकैड चैलेंज, प्लेनेटेरियम, मैकेनिकल जंक्यार्ड, टेकोनॉमिक क्वेस्ट और स्पीड क्यूबिंग का भी आयोजन किया गया था। साथ ही ब्लॉकचैन पर एक ज्ञानवर्धक वक्ता सत्र का आयोजन किया गया, जिसकी वक्ता रिया यादव थी जो उद्योग में अनुभवी वक्ता है तथा उन्होंने राइज़ इन में कम्युनिटी लीड, कॉइनडीसीएक्स में मार्केटिंग स्पेशलिस्ट और डेलॉइट यूएसआई कंसल्टिंग में बिजनेस टेक्नोलॉजी एनालिस्ट के पद पर काम किया है।
कार्यक्रम के पहले दिन के अंत में नृत्यम– द डांस क्लब के द्वारा डांस की प्रस्तुति तथा रागा – द म्यूजिक क्लब के द्वारा संगीत की प्रस्तुति और बैंड प्रस्तुति भी दी गई, जिसने सभी दर्शकों का मन मोहने का काम किया। आवर्तन के दूसरे दिन 29 अक्टूबर को भी मॉक सीआईडी, लोगो डिजाइजनिंग, जेंगा, रिएक्शन रेसिंग, रोबो सॉसर, अक्टूबर स्काई, एयरोफिलिया, एमएल चैलेंज, रॉयल वालो टूर्नामेंट ह्यूमन टिक–टैक–टो जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...