
(रायपुर) एनआईटी रायपुर में साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
- 30-Sep-25 08:26 AM
- 0
- 0

)
रायपुर, 30 सितबंर (आरएनएस)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर की राजभाषा समिति ने वार्षिक हिंदी उत्सव आह्वान 2025 का समापन 29 सितम्बर 2025 को अभिव्यक्ति कार्यक्रम के साथ किया। इस अवसर पर विविध साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनका उद्देश्य अकादमिक परिवेश में हिंदी के प्रयोग और अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन देना था।
कार्यक्रम में स्मृति स्पर्धा, पत्र लेखन और कविता वाचन जैसी प्रतियोगिताओं में संकाय सदस्यों और शोधार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्मृति स्पर्धा में प्रतिभागियों की स्मरण शक्ति परखी गई, वहीं पत्र लेखन ने सृजनात्मकता और औपचारिक लेखन कौशल को सामने रखा। मुख्य आकर्षण कविता वाचन रहा, जिसमें देशभक्ति, नैतिकता और स्मृतियों पर आधारित रचनाओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान स्वच्छता अभियान को समर्थन देते हुए नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
22 से 29 सितम्बर तक आयोजित इस सप्ताहभर के उत्सव में कविता वाचन, चित्रकथा लेखन और प्रश्नोत्तरी जैसी इनडोर प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अंधा मोड़, गति स्पर्धा और खजाने की खोज जैसी आउटडोर प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों को आकर्षित किया।
समापन अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष डॉ. सुधाकर पांडेय ने विद्यार्थियों और शिक्षकों की बढ़ी हुई भागीदारी की सराहना की। प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निर्णायकों और प्रतिभागियों के उत्साहपूर्ण सहयोग की प्रशंसा की तथा कविता वाचन को विविधता और गहन अभिव्यक्ति के लिए विशेष रूप से सराहा।
आर. शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...