(रायपुर) एनडीपीएस एक्ट के दो आरोपी पहुंचे जेल
- 29-Nov-24 12:58 PM
- 0
- 0
रायपुर, 29 नवम्बर (आरएनएस)। रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णु साय के द्वारा ड्रग पैडलर्स के खिलाफ रासुका जितना सख्त पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर ऐसे दर्जनों आदतन अपराधी जो एनडीपीएस मामलों में लगातार सक्रिय हैं, उनका पिट एनडीपीएस के तहत केस बनवाया गया है और रायपुर संभाग कमिश्नर कोर्ट में कार्यवाही के लिए भेजा गया हैं। विदित हो कि पिट एनडीपीएस रासुका जितना ही कठोर कार्यवाही है। कमिश्नर महादेव कावरे ने पिट एनडीपीएस एक्ट 1988 की धारा 10 के तहत दो आरोपियों पर सजा सुनाई है। अजीत सिंह पिता हृदयनारायण सिंह थाना आमानाका को तीन माह के लिए और उदय जैन थाना खमतराई। को छह माह की सजा दी है। कल ही दो अन्य आरोपियों बाबू उर्फ देंगा सरदार और बैशाखू थाना उरला को पिट एनडीपीएस में जेल भेजा गया था। सख्ती के पीछे मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाना है। पुलिस द्वारा एनडीपीएस की आरोपियों की संपति जप्त करने की भी कार्यवाहियां भी जारी है।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...