
(रायपुर) एनडीपीएस एक्ट के मामले में 2 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
- 10-Jul-25 03:12 AM
- 0
- 0
रायपुर, 10 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी रायपुर की खमतराई थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में 2 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में तीन आरोपी पहले की जेल जा चुके है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में थाना खमतराई में पंजीबद्ध अपराध कमांक 415/2025 धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में आरोपी रवि तमेर, राजेश पंचेश्वर, विनय सिंह राजपूत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर नर्बद कटरे द्वारा सिरप खरीदकर विक्रय करने हेतु देना बताया गया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद से आरोपी नर्बद कतरे फरार था, आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। प्रकरण में विवेचना दौरान जानकारी मिली की आरोपी नर्बद कटरे अपने मूल निवास बालाघाट (मध्यप्रदेश) में छिपा है कि सूचना में थाना खमतराई से पुलिस टीम रवाना कर आरोपी नर्बद कटरे को बालाघाट मध्यप्रदेश से पकड़कर कर थाना खमतराई लाया गया, आरोपी से पूछताछ करने पर मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित सिरप को खरीदकर अपने साथियों को विक्रय करने देना बताया गया व संबंधित मेडिकल स्टोर के संचालक से भी पूछताछ किया गया जो बताया कि आरोपी नर्बद कटरे द्वारा प्रतिबंधित सिरप को खरीदकर स्वयं के नाम से बिल बनवाया था। आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी नर्बद कटरे पिता बोहरन कटरे उम्र-31 वर्ष निवासी धारावासी पोस्ट नेवरगांव थाना लालबर्रा जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...