(रायपुर) एबीवीपी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा

  • 26-Sep-25 01:22 AM

रायपुर, 26 सितबंर (आरएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय इकाई की सत्र 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा आज विश्वविद्यालय परिसर में की गई। घोषणानुसार शशांक सोनवानी को अध्यक्ष, भूषण वर्मा को मंत्री, देव कुमार बर्मन, सुश्री अंजू कोला एवं अविनाश को उपाध्यक्ष,सुश्री श्वेता मार्कण्डे, शिवम् सिंह एवं लिकेश वर्मा का सह मंत्री बनाया गया है। अध्यक्ष शशांक सोनवानी पूर्व में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में विश्वविद्यालय मंत्री रहे हैं। इसके पश्चात वे बिलासपुर महानगर सह मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी रहे। वर्तमान में वे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में फ ॉरेंसिक के छात्र हैं।भूषण शर्मा विधि संकाय के छात्र हैं और पूर्व में विश्वविद्यालय इकाई के उपाध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने रायपुर महानगर के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाई है और वर्तमान में विश्वविद्यालय मंत्री के रूप में दायित्व संभाल रहे हैं।इस दौरान रायपुर महानगर मंत्री सुजल गुप्ता ने कहा कि एबीवीपी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में लगातार आंदोलनात्मक और रचनात्मक कार्य करती रही है। हमने विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार को हटाने की मांग पर अनिश्चितकालीन धरना दिया था, साथ ही होली मिलन समारोह और ओपन माइक जैसे रचनात्मक कार्यक्रम भी किए हैं। हमें विश्वास है कि नई कार्यकारिणी विश्वविद्यालय को ग्रेड ्र++ के लिए आगे बढ़ाने हेतु सक्रिय भूमिका निभाएगी। साथ ही हमारी मांग रहेगी कि सरकार शीघ्र छात्र संघ चुनाव कराए।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम छात्रहितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाने, छात्रों की समस्याओं के समाधान, तथा सेवा, पर्यावरण, कला और खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment