
(रायपुर) एसआई भर्ती रिजल्ट जल्द जारी कराने अभ्यर्थियों ने फिर की गृहमंत्री से मांग
- 16-Oct-24 07:19 AM
- 0
- 0
रायपुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। एसआई अभ्यर्थियों द्वारा अपने रिजल्ट एवं नियुक्ति की मांग और गृह मंत्री जी द्वारा दिये हुए आश्वासन को पूर्ण करने के लिए निवेदन करने गृह मंत्री विजय शर्मा जी से मिलने पुन: पहुँचे हैं । ज्ञात हो कि एसआई रिजल्ट की मांग मे आमरण अनशन के पश्चात गृहमंत्री के आश्वासन को मानते हुए अभ्यर्थी शान्ति से 3 बार 2-2 हफ्ते का इंतजार किये । गृह मंत्री के 3 बार आश्वासन के बाद भी आज तक रिजल्ट जारी नहीं किये हैं । रिजल्ट और नियुक्ति की मांग के लिए लगभग 800-1000 अभ्यर्थी राजधानी रायपुर मे गृह मंत्री जी के निवास पहुँच रहे हैं । इस बार अभ्यर्थी बिना रिजल्ट लिए नही जाएंगे । जब तक रिजल्ट नहीं आता तब तक अभ्यर्थियों के साथ साथ उनके परिवार वाले भी बड़ी संख्या मे गृह मंत्री निवास में बैठेंगे।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...