(रायपुर) एसईटी परीक्षा को नियमित कराने की मांग, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र

  • 24-Sep-25 05:24 AM


रायपुर, 24 सितम्बर (आरएनएस)। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के युवाओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर दिलाने के उद्देश्य से एक अहम पहल की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा को पत्र लिखकर राज्य पात्रता परीक्षा को नियमित रूप से आयोजित कराने की मांग की है।
सांसद ने अपने पत्र में इस बात पर जोर दिया कि जहां राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा हर छह माह में होती है, वहीं राज्य में अब तक मात्र छह बार ही  परीक्षा कराई गई है। इससे राज्य के युवाओं को पास अभ्यर्थियों की तुलना में कम अवसर मिलते हैं, जिससे उनकी शैक्षणिक सेवाओं में चयन की संभावनाएं प्रभावित होती हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उच्च शिक्षा विभाग में करीब 700 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रस्तावित है। ऐसे में एसईटी परीक्षा जल्द से जल्द आयोजित की जानी चाहिए, ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवा पात्रता हासिल कर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकें। सांसद अग्रवाल ने राज्य सरकार से इस दिशा में शीघ्र कदम उठाने की अपील की है, जिससे युवाओं को समान अवसर मिल सके और उच्च शिक्षा संस्थानों में योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति सुनिश्चित हो सके।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment