(रायपुर) एसईसीएल ने गांधी जयंती पर मनाया स्वच्छ भारत दिवस

  • 03-Oct-25 09:14 AM

0-165 से अधिक कार्यक्रम, 100 सफाई मित्र सम्मानित
 


)

रायपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)।  कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफ ील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) इस वर्ष के वार्षिक 'स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन गांधी जयंती, 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के आयोजन के साथ करेगी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आयोजित इस पहल ने कर्मचारियों, समुदायों और सफाई मित्रों की सामूहिक भागीदारी से एक जनांदोलन का रूप ले लिया है। यह पहल भारत सरकार के विशेष अभियान 5.0 का हिस्सा रही। इस वर्ष एसईसीएल ने 45 स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (सीटीयू) और 14 प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाए। साथ ही 165 से अधिक जागरूकता और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सांस्कृतिक गतिविधियों से लेकर स्क्रैप टू आर्ट प्रतियोगिताएं तक शामिल थीं। अभियान में कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, सफाई मित्रों और स्थानीय समुदायों ने सक्रिय भागीदारी की।

पीआईबी से मिली जानकारी के अनुसार अभियान का प्रमुख आकर्षण एक दिन, एक घंटा, एक साथ पहल रही। 25 सितंबर को एसईसीएल मुख्यालय के नेतृत्व में छठ घाट पर बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें 100 से अधिक स्वयंसेवक शामिल हुए। इसे सभी क्षेत्रों में दोहराया गया और यह लगातार पांचवें वर्ष घाट सफाई अभियान का प्रतीक बना, जो सामुदायिक विश्वास और निरंतरता को दर्शाता है।इसी क्रम में  सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें बिलासपुर मुख्यालय में 100 सफाई मित्रों को सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखने में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर और वेलनेस सत्र भी आयोजित किए गए।

स्वच्छोत्सव 2025 के अंतर्गत दो दिवसीय आयुर्वेदिक न्यूरोथेरेपी और पंचकर्म शिविर लगाया गया। इसमें न्यूरोथेरेपी, फायर नीडल थेरेपी, ब्लड कपिंग, जोंक चिकित्सा और पंचकर्म जैसी पद्धतियों से सफाई मित्रों और कर्मचारियों को लाभान्वित किया गया।अभियान के दौरान सामुदायिक जुड़ाव भी विशेष रहा। रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और पुन: उपयोग व रीसाइक्लिंग पर आधारित रचनात्मक प्रतियोगिताओं ने स्वच्छता, स्वास्थ्य और स्थायित्व का संदेश प्रभावी ढंग से प्रसारित किया। 3 अक्टूबर से एसईसीएल विशेष अभियान 5.0 के क्रियान्वयन चरण में प्रवेश करेगा। इस चरण में गहन सफाई और स्क्रैप निपटान अभियान, लंबित मामलों और शिकायतों का निस्तारण, रिकॉर्ड प्रबंधन और कार्यालयों में दक्षता, पारदर्शिता तथा प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन को और मजबूत किया जाएगा।
अर. शर्मा
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment