
(रायपुर) एसीबी और ईओडब्ल्यू ने किया सीएसएमसीएल के तत्कालीन डिप्टी जनरल मैनेजर सहित नौ के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- 21-Oct-24 03:13 AM
- 0
- 0
रायपुुर, 21 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड के तत्कालीन डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) नवीन प्रताप सिंह तोमर सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के बाद की गई है, जिसमें भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं।
बता दें कि ईडी द्वारा की गई छापेमारी के दौरान नवीन प्रताप सिंह तोमर के कार्यालय से 28.80 लाख रुपए की नगदी जब्त की गई थी। जांच में यह भी सामने आया कि तोमर बिलों को पास करने के बदले 8 प्रतिशत रिश्वत लेता था। यह रिश्वतखोरी निगम के विभिन्न टेंडरों और आपूर्तिकर्ताओं के साथ जारी थी,जो अपने बिल पास करवाने के लिए मजबूर थे।
इस मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने नवीन प्रताप सिंह तोमर के अलावा बीआर लोहिया, अजय लोहिया, अभिषेक कुमार सिंह, तिजउराम निर्मलकर, नीरज कुमार, देवांश देवांगन, जितेन्द्र कुमार निर्मलकर और लोकेश्वर प्रसाद सिन्हा के खिलाफ एफ आईआर दर्ज किया है।
ईओडब्ल्यू के अनुसार, इस भ्रष्टाचार रैकेट की गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि यह संगठित रैकेट बड़े पैमाने पर काम कर रहा था और भविष्य में और भी दोषियों के नाम सामने आ सकते हैं। जांच के बाद इसमें शामिल अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...