
(रायपुर) ऑनलाइन सट्टा मामलों में छत्तीसगढ़ देश में शीर्ष पर, एनसीआरबी रिपोर्ट के बाद सियासी बयानबाज़ी तेज
- 03-Oct-25 10:47 AM
- 0
- 0
रायपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। नेशनल क्राइम रिकॉड्र्स ब्यूरो (हृष्टक्रक्च) की हालिया रिपोर्ट 2023 में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाज़ी के मामलों में छत्तीसगढ़ देशभर में पहले स्थान पर आ गया है। राज्य में 52 मामले दर्ज किए गए, जो अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक हैं। इस रिपोर्ट के जारी होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और सत्ताधारी व विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भाजपा नेता और प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा का फैलाव भूपेश बघेल की सरकार के समय शुरू हुआ था। कांग्रेस सरकार के समय इस अवैध गतिविधि की जड़ें मजबूत हुईं, लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही इस पर सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। बहुत जल्द ये ग्राफ नीचे आएगा। वहीं, भाजपा के इन आरोपों पर कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, ऑनलाइन सट्टा एप केंद्र सरकार के नियंत्रण में है, जिसे रोकने की जिम्मेदारी भी केंद्र की ही है। भूपेश सरकार के कार्यकाल में 600 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई थी और स्वयं तत्कालीन मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस कारोबार को बंद कराने की मांग भी की थी। विनोद तिवारी ने आगे कहा कि, अगर केंद्र सरकार चाहती तो इन एप्स को बंद कर सकती थी, लेकिन आज भी ये कारोबार खुलेआम चल रहा है। सवाल ये उठता है कि केंद्र सरकार इस अवैध सट्टा से कमाई क्यों कर रही है। गौरतलब है कि हृष्टक्रक्च की रिपोर्ट में दर्ज मामलों के आधार पर छत्तीसगढ़ का नाम देश में सबसे ऊपर आने से एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था और साइबर अपराधों को लेकर सरकारों की भूमिका पर बहस छिड़ गई है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...