
(रायपुर) ऑनलाईन सट्टा का संचालन करने वाले तीन सटोरिये गिरफ्तार
- 16-Oct-23 02:55 AM
- 0
- 0
रायपुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। रायपुर पुलिस ने मेट्रो, कलर 777 एवं क्लासिक एक्स99 ऑनलाईन सट्टा एप की आईडी लेकर सट्टा संचालित करने वाले 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से लाखों रूपए की सट्टा-पट्टी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत सेलटैक्स कॉलोनी के अपार्टमेंट में कुछ व्यक्तियों द्वारा मोबाईल फोन से सट्टा का संचालन किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी खम्हारडीह को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर अपार्टमेंट में रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान अपार्टमेंट में 3 व्यक्ति उपस्थित पाये गये। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम करण खेमानी, दीपक सचदेव एवं आशीष साहू निवासी रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा अपने मोबाईल फोन में मेट्रो, कलर 777 एवं क्लासिक एक्स99 नामक ऑनलाईन सट्टा एप में आई.डी. से सट्टा संचालित करना पाया गया। जिस पर तीनों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 6 नग मोबाईल फोन एवं लाखों रूपये के सट्टा-पट्टी के हिसाब का कॉपी, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में धारा 4क जुआ एक्ट एवं छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 5,6, एवं 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी करण खेमानी पूर्व में भी रायपुर सहित अन्य जिलों से सट्टा के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...