(रायपुर) ऑल इंडिया प्रिंट साउथ 2024 का आयोजन 9 नवंबर से

  • 15-Oct-24 11:02 AM

रायपुर, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। ऑल इंडिया पिं्रट साउथ 2024 का आयोजन 8, 9 एवं 11 नवंबर को हाईटेक एक्जीबिशन सेंटर हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन प्रिंटिंग व्यवसाय में नवीनतम टेक्नालॉजी की जानकारी हेतु तेलंगाना आफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता को छत्तीसगढ़ प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष  शिवशंकर दानी सचिव सुजीत चौरसिया एवं जनसंपर्क अधिकारी कीरत   सलूजा ने संयुक्त रूप से दी। पत्रकारवार्ता में तेलंगाना प्रिंटिंग एसोसिशन के अध्यक्ष दयाशंकर रेड्डी ने बताया कि एक ही छत के नीचे छत्तीसगढ़ के प्रिंटिंग व्यापारियों को नई टेक्नालाजी से परिचित कराने के लिए उक्त आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जीवन सोनी ने बताया कि उक्त आयोजन में छग से छह सौ से सात सौ पिं्रटिंग व्यावसायी शामिल होंगे। प्रिंटिंग एक्सपो में साढ़े तीन सौ मशीनों के स्टाल लगाए जाएंगे।
शर्मा
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment