(रायपुर) ओम-ओम की ध्वनि से गूंजा जैनम मानस भवन.....!

  • 03-Oct-23 06:24 AM

० महिला महासम्मेलन में साध्वी डा. देवप्रिया बहन ने कहा करे योग, रहे निरोग
रायपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)।   पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संस्थापक योग ऋषि  पूज्य स्वामी  रामदेव  महाराज जी का शिष्या बहन डा. देवप्रिया जी एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ आयी थी, वे  महिला महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को भी योग से प्रेरणा लेकर  घर का भी  जिम्मेदारी का वहन कर सकती  है । नारियो को भी अब संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि  स्वामी रामदेव जी ने जो योग को सरलीकरण करके भारत ही नहीं पूरे विश्व में जन-जन तक पहुंचाया है । योग द्वारा करोड़ों लोगों को न केवल बीमारियों से छुटकारा दिलाया है, बल्कि बिमारियों से बचाया भी  है। योग ने कोरोना कल में लोगों को जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी से स्वावलंबी भारत का निर्माण करते हुए आरोग्य, अध्यात्म एवं राष्ट्रवाद का संदेश दिया है  । यह कार्यक्रम मे महिलाओ को उनके अधिकार और कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहे, यह महिला महासम्मेलन का उदेश्य है । यह सम्मेलन जैनम भवन, एयरपोर्ट के सामने , वी आई पी रोड ,रायपुर में प्रात: 9 बजे से 1 बजे तक संपन्न  हुआ,  जिसमें  राज्य कार्यकारिणी  के सदस्यगण एवं अधिक संख्या में छत्तीसगढ के कोने कोने से उनके अनुयायी उपस्थित  हुए थे । 


)

इस अवसर पर  श्रीमती चित्ररेखा साहू, उपाध्यक्ष पर्यटन मंडल, श्रीमती मीनल चौबे, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रायपुर,  सुनील अग्रवाल रायगढ, संजय अग्रवाल रायगढ, स्वामी नरेंद्र देव जी, संजय अग्रवाल  पूर्व अध्यक्ष  योग आयोग,  डा. मनोज पाणिग्रही ,गणेश तिवारी, जयंत भारती, योगाचार्य  छबिराम  साहू ,  भानूप्रताप साहू, राम शर्मा,  राकेश दुबे,  के अलावा राज्य महिला कार्यकारिणी सुश्री जया मिश्रा, सरीता साहू, गीतांजलि पटनायक,  हेमलता साहू, उर्मिला साहू, ममता साहू, गंगा अग्रवाल,  श्रेया अग्रवाल, एन. के. दशहरे, प्रह्लाद दमाहे, पारस साहू, उमा भारती साहू, प्रवीण दमाहे के अलावा अधिक संख्या मे योग साधकगण उपस्थित थे । यह सम्मेलन महिला पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ,पतंजलि योग समिति ,युवा भारत ,किसान सेवा समिति ,सोशल मीडिया आदि के सहयोग से बडे गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान  योग जूडे बच्चो ने योग कला प्रस्तुत किए।  संपूर्ण संचालन का कार्य सुश्री जया मिश्रा ने किया।
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment