(रायपुर) कबीर मतावलंबियों ने आगामी प्रशासन के समक्ष रखी अपनी मांगे

  • 05-Nov-23 08:46 AM

रायपुर, 05 नवंबर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के प्रेसक्लब में आज पाहंदा के प्राचीन कबीर मठ के संत भुवनेश्वर साहेब और कबीर आश्रम ढेठा के संत बलवान साहेब ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के आगामी प्रशासन से दो बिंदुओं पर अपनी मांगे रखी।
उन्होंने कहा कि वृद्ध, विकलांग, विधवा एवं निराश्रित पेंशन की जो दरें है उसमें वृद्धि की जाए, क्योंकि अन्य राज्यों की तुलना में यहां निराश्रित पेंशन की राशि है, जो कम है। जिसके चलते इस महंगाई के दौर में उक्त राशि से जीवन नहीं चल पा रहा है। वहीं दूसरे मुद्दे को लेकर संत भुवनेश्वर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों से दुरस्त मुख्यमार्गों तक आवागमन के संसाधनों की कमी है। जिससे मुख्यमार्ग में वाहन से उतरकर दुरस्त अंचलों में जाने में परेशानी होती है। जिसका ध्यान शासन रखे और वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था करें। जिससे रोजगार भी दुरूस्त होगा। उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में सरकार से हमारी इतनी मांगे है।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment