
(रायपुर) करोड़ों की साइबर ठगी का पर्दाफाश, दिल्ली से तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार
- 27-Apr-25 06:28 AM
- 0
- 0
रायपुर, 27 अप्रैल (आरएनएस)। रायपुर रेंज साइबर थाना की टीम ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दिल्ली से तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी साइबर ठगी से प्राप्त रकम को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से थाईलैंड और चीन भेजने में शामिल थे। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण, फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड, और साइबर ठगी से अर्जित संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

)
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। दरअसल, डॉक्टर प्रकाश गुप्ता नामक प्रार्थी ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उनसे 11 लाख रुपये की ठगी की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई।
पूर्व में दिल्ली से पवन सिंह, गगनदीप शर्मा, राजवीर सिंह, और संदीप रात्रा को गिरफ्तार किया जा चुका था। जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण से तीन और मुख्य आरोपियों की पहचान की गई, जिनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम दिल्ली भेजी गई। टीम ने दिल्ली के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर आरोपी हिमांशु तनेजा 29 वर्ष निवासी शालीमार बाग, वेस्ट दिल्ली, गणेश कुमार 37 वर्ष निवासी जनकपुरी व अंकुश 26 वर्ष निवासी मसूदपुर साउथ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग फर्जी कंपनियों के नाम से बैंक खाते खोलते थे और फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की रकम विदेश भेजते थे, जिसे बाद में अन्य माध्यमों से वापस प्राप्त कर लिया जाता था। आरोपियों ने साइबर अपराध से प्राप्त राशि से मकान व फ्लैट भी खरीदे थे, जिनकी जानकारी दस्तावेजों के माध्यम से प्राप्त हुई है और अब उन्हें अटैच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, साइबर अपराध से संबंधित दस्तावेज, मोबाइल फोन व संपत्ति के दस्तावेज जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...