
(रायपुर) करोड़ों रुपये के साथ पकड़े गये आरोपियों को कोर्ट ने सात दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंपा
- 03-Nov-23 02:16 AM
- 0
- 0
रायपुर, 03 नवम्बर(आरएनएस)। राजधानी रायपुर और भिलाई से 5 करोड़ 39 लाख रुपए जब्त करने के मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार महादेव सट्टा एप से जुड़े 2 आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आरोपियों को सात दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंपा है।
बता दें कि गुरुवार को ईडी ने हाऊसिंग बोर्ड कालोनी भिलाई में रहने वाले वाहन चालक के असीम दास उर्फ बप्पा के घर पर दबिश देकर उसके घर से पांच करोड़ 39 लाख रुपये नकद जब्त किये थे तथा और बेनामी खाते में जमा 15 करोड़ रुपए भी ईडी ने फ्रिज करवाया है। इस मामले में ईडी ने भिलाई में सुपेला थाने में पदस्थ कांस्टेबल भीम सिंह यादव को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सट्टेबाजी में संलिप्त कांस्टेबल भीम सिंह 3 बार दुबई जा चुका है। इनमें से 2 यात्राओं में कांस्टेबल भीम सिंह यादव महादेव सट्टा एप के किंग सौरभ चंद्राकर और रवि उत्पल से मुलाकात कर चुका है। ईडी का कहना है कि पकड़ी गई रकम विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की जानी थी। ईडी ने दोनों को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 7 दिनों रिमांड पर लिया है । यह भी बता दें कि करोड़ों रुपये के साथ पकड़ा गया वाहन चालक असीम दास नेताओं का गाड़ी चलाता था।
लोकेश
०००००
Related Articles
Comments
- No Comments...