
(रायपुर) कलेक्टर्स कॉन्फ्रेन्स 2025 : मुख्यमंत्री साय के निर्देश, विकास योजनाओं की सतत निगरानी कर जनसमस्याओं का करें निराकरण
- 12-Oct-25 10:56 AM
- 0
- 0
रायपुर, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की नियमित समीक्षा करें कलेक्टर और कार्यक्रमों की प्रगति पर हो निगरानी। राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता। स्वस्थ छत्तीसगढ़ से सशक्त और समृद्ध छत्तीसगढ़ का सपना होगा साकार। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाने शत-प्रतिशत अस्पतालों में प्रसव सुनिश्चित कराएं। गर्भवती माताओं और बच्चों के टीकाकरण सत्र निर्धारित तिथि पर अनिवार्य रूप से आयोजित हों और फील्ड वेरिफिकेशन द्वारा इसकी निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। मैटरनल डेथ ऑडिट प्रत्येक प्रकरण में किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बनाई जा सके। एनआरसी सेंटरों का संचालन प्रभावी और सतत हो, माताओं और बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए। वेलनेस सेंटरों के माध्यम से गैर संचारी रोग (हृष्टष्ठह्य) के प्रति लोगों में जागरूकता का व्यापक अभियान चलाया जाए। बस्तर संभाग के जिलों में मलेरिया के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष अभियान चलाया जाए ताकि प्रदेश को मलेरिया-मुक्त बनाने के लक्ष्य की दिशा में ठोस प्रगति हो। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना अंतर्गत सभी पात्र वृद्धजनों का पंजीयन और कार्ड निर्माण प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...