
(रायपुर) कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने ली निगम जोन कमिश्नरों एवं सीएमओ की समीक्षा बैठक
- 03-Oct-25 03:20 AM
- 0
- 0
0 कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि कार्यों की प्रगति समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करें
रायपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज नगर निगम के सभी जोन कमिश्नरों एवं नगर परिषद/नगर पालिका सीएमओ की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अधोसंरचना विकास, पंद्रहवीं वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना (1.0 एवं 2.0), अमृत मिशन, नालंदा परिसर की प्रगति, स्वच्छता रैंकिंग, सहित अन्य योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ. सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यों की प्रगति समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक नागरिक तक पहुँचना प्राथमिकता है।
इस अवसर पर रायपुर निगम आयुक्त विश्वदीप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...