(रायपुर) कवि सुरजीत नवदीप की स्मृति में नाट्य मंचन

  • 19-Sep-25 08:20 AM

रायपुर, 19 सितम्बर (आरएनएस)। भारतीय साहित्य के अमर कथाकार मुंशी प्रेमचंद की दो कालजयी रचनाएं  बड़े घर की बेटी और बड़े भाई साहब का नाट्य मंचन शाश्वत उत्सर्ग युथ थिएटर ग्रुप धमतरी एवं मराठा समाज के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20 सितंबर 2025 को समय दोपहर 3:30 बजे से मराठा मंगल भवन मराठापारा धमतरी में आयोजित किया जाएगा। बड़े भाई साहब से भाईचारे, अनुशासन और अनुभवजन्य शिक्षा का अद्भुत चित्रण करती है। वही बड़ी घर की बेटी मे संयुक्त परिवार की स्थिति, परंपरा, आपसी संबंधोऔर सामाजिक मूल्यों को दिखाया गया है। दोनों नाटकों से आपको अपने ही घर परिवार और सामाजिक दायित्वों की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही यह भी महसूस होगा कि प्रेमचंद के विचार आज के समय में भी कितने आवश्यक और जीवंत है। इस अवसर पर हम शिक्षक समुदायों, कला- साहित्यकारों एवं आप सभी प्रबुद्ध जनों से सादर निवेदन करते हैं कि इस साहित्यिक यात्रा के सहभागी बने और धमतरी के युवा कलाकारों का उत्साह बढ़ाएं।आपकी उपस्थिति हमारे लिए सम्मान की बात होगी।
000
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment