
(रायपुर) कस्टम मिलिंग घोटाले में आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और व्यवसायी अनवर ढेबर गिरफ्तार
- 09-Jul-25 03:25 AM
- 0
- 0
रायपुर, 09 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी-ईओडब्ल्यू ने आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और व्यवसायी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार कस्टम मिलिंग घोटाले में मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, कारोबारी और रसूखदार व्यापारी अनवर ढेबर को मामले में संलिप्त पाते हुए जांच एजेंसियों एसीबी-ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया। जिन्हें कोर्ट मे पेश किया गया जहां से कोर्ट द्वारा रिमांड मंजूर कर 5 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया है। इस दौरान उनसे दस्तावेजी सबूतों, लेनदेन और निर्णय प्रक्रिया में मिलीभगत को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि राज्य में धान खरीदी के बाद मिलरों को चावल मिलिंग के लिए सौंपा जाता है। इसी प्रक्रिया में कस्टम मिलिंग, ट्रांसपोर्टेशन, कमीशन और उठाव से जुड़े चरणों में भारी अनियमितताएं पाई गईं। जांच में सामने आया कि बड़ी मात्रा में चावल की फर्जी बिलिंग की गई और सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया। एसीबी और ईओडब्ल्यू की जांच में पाया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संग्रहित चावल की कस्टम मिलिंग में नियमों को ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ां की गई।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...