(रायपुर) कांग्रेस कमेटी ने नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी के विरूद्ध विधानसभा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जताया विरोध

  • 01-Oct-25 08:54 AM

रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)।  नेताप्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की जान से मारने की शिकायत का विधानसभा थाना में रिपोर्ट दर्ज कर अपना विरोध जताया है।

कांग्रेस भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा के जिम्मेदार प्रवक्ता द्वारा केरल में डिबेट के दौरान पिंटू महादेव ने राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को सीने में गोली मारने की बात कहे जो घोर निंदनीय है भाजपा का असली चेहरा है राहुल गांधी पूरे देश के युवाओं किसानों,वंचित वर्ग की मुखर आवाज बन कर देश,विदेश में उभरे है जिससे भाजपा घबरा गई है जिस प्रकार खुले आम इलेट्रॉनिक मीडिया में खुलेआम हत्या की धमकी दी जा रही है घोर असहनीय है भाजपा  एवं  असली चेहरा है जिस प्रकार गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की है उसी प्रकार पिंटू महादेव की मनसा साफ  झलक रही है भाजपा जिस प्रकार से अपने प्रवक्ताओं को खुली झूट दे रखी है तभी अभी तक कोई कार्यवाही पार्टी की ओर से भी नहीं किया गया है राहुल गांधी जी नफ रत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते है ठीक भाजपा उल्टे धर्म संप्रदाय की बात कर नफरत फैलाने की बात करते है विचार धारा संविधान की विपरीत है राहुल गांधी संविधान के संरक्षण की बात करते है ,जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर अध्यक्ष उधोराम वर्मा ने जारी विज्ञप्ति में कहा है चेतावनी देते हुए तत्काल गिरफ्तारी कर संवैधानिक व्यवस्था के तहत कार्यवाही की माग की है,आज विधान सभा थाना में लिखित शिकायत कर हत्या का मामला दर्ज करने की माग किए है  थाना विधानसभा में लिखित आवेदन देने वालों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा,पूर्व सांसद छाया वर्मा,मोहन लाल वर्मा, घनश्याम वर्मा, लोकेश साहू, अंकित वर्मा युवा अध्यक्ष,मनहरन वर्मा, मनसा,अरुण शुक्ला, वीर देवागन राजू यादव भिखू प्रशांत कुर्रे भागवत लहरी संतोष पाल गावेस साहू,राजू सरपंच खौली,गगन वर्मा, सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
आर. शर्मा
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment