(रायपुर) कांग्रेस का असली चेहरा आदिवासी विरोध और महिला अपमान : मरकाम
- 21-Sep-25 02:06 AM
- 0
- 0
रायपुर, 21 सितम्बर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी अजजा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा खेल संचालनालय में घुसकर गुंडागर्दी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इस मामले से छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर कांग्रेस की घिनौनी सच्चाई सामने आई है। श्री मरकाम ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम के परिवार की बहू, आईएएस अधिकारी तनुजा सलाम को बदनाम करने की कांग्रेसी साजिश ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस का असली एजेंडा आदिवासी समाज और उनकी बहन-बेटियों का अपमान करना है। भाजपा अजजा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मरकाम ने कहा कि चूंकि वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम कांग्रेस की आदिवासी विरोधी नीतियों का मुखर होकर विरोध करते आए हैं, यही कारण है कि नेताम परिवार से राजनीतिक बदला लेने के लिए कांग्रेस द्वारा इस प्रकार का षड्यंत्र रचना उनकी आदिवासी विरोधी मानसिकता का जीता-जागता प्रमाण है। यह केवल एक अधिकारी को बदनाम करने का मामला नहीं है, बल्कि पूरे आदिवासी समाज की अस्मिता और सम्मान पर सीधा हमला है। श्री मरकाम ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के अधिकारों और विकास की अनदेखी की है। चाहे वन अधिकार अधिनियम का अधूरा क्रियान्वयन हो, विस्थापित परिवारों की पीड़ा हो या शिक्षा-रोजग़ार की उपेक्षा—कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। श्री मरकाम ने कहा कि आज पूरा आदिवासी समाज पूछ रहा है क्या यही है कांग्रेस की कथित "मोहब्बत की दुकान", जहाँ आदिवासी बहन-बेटियों को बदनाम किया जाता है? कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा एक आदिवासी महिला अधिकारी तनुजा सलाम के साथ की गई इस घिनौनी हरकत के लिए कांग्रेस तुरंत आदिवासी समाज और नेताम परिवार से माफी मांगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...