
(रायपुर) कांग्रेस ने नक्सलवाद खत्म नहीं किया, केवल राजनीति की है: सांसद सोनी
- 19-Oct-25 01:52 AM
- 0
- 0
रायपुर, 19 अक्टूबर (आरएनएस)। नक्सली सरेंडर पर कांग्रेस के तंज कसे जाने पर भाजपा विधायक सुनील सोनी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नक्सलवाद खत्म नहीं किया, केवल राजनीति की है. आज नक्सली या तो ढेर हो गए या फिर आत्मसमर्पण कर रहे हैं. जिसे लोग असंभव कहते थे, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और हमारी सरकार ने इसे संभव करके दिखा रही हैं. वहीं बाघिन की मौत पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के राज्यपाल को पत्र लिखे जाने पर सुनील सोनी ने कहा कि मौत पर राजनीति करना कांग्रेस का काम है. पत्र लिखना कांग्रेसियों की आदत है. यह केवल महंत जी की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल भी दर्जनों पत्र प्रधानमंत्री को लिखा चुके हैं. यह केवल पत्र लिखकर औपचारिकता पूरी करते हैं. कोई तथ्य और सबूत नहीं देते. भारतीय जनता पार्टी की सरकार सजग है. अगर कहीं लगेगा गड़बड़ हुआ है, तो उसकी जांच की जाएगी. भाजपा की सरकार जांच से नहीं बचती।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...