
(रायपुर) की घटना चिंताजनक, सभी पक्षों से संयम और प्रशासन से संतुलन की अपेक्षा — दीपक बैज*
- 23-Sep-25 01:39 AM
- 0
- 0
रायपुर। , 23 सितबंर (आरएनएस )। कवर्धा जिले के कामठी गांव में हाल ही में उत्पन्न हुई अप्रिय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि राज्य की सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि यह घटना प्रशासनिक सतर्कता और संवेदनशील संवाद की कमी का संकेत देती है। यदि समय रहते सभी संबंधित पक्षों से बातचीत की जाती, तो शायद टकराव की स्थिति से बचा जा सकता था।दीपक बैज ने कहा कि ऐसी घटनाएं प्रदेश की परंपरागत सामाजिक एकता को प्रभावित करती हैं। विशेष रूप से तब, जब लंबे समय से कोई विवाद चल रहा हो, तो प्रशासन से यह अपेक्षा की जाती है कि वह दोनों पक्षों को साथ लाकर समाधान का रास्ता निकाले। दुर्भाग्यवश, इस मामले में ऐसा नहीं हो पाया।उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति में महिला सुरक्षा और गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह अपेक्षा जताई कि प्रदेश के जिम्मेदार पदों पर आसीन जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण ऐसी घटनाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए निष्पक्षता और धैर्य के साथ कार्य करेंगे, जिससे प्रदेश की शांति और स्थिरता बनी रहे।कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों से संयम बनाए रखने की अपील करती है तथा आशा करती है कि शासन-प्रशासन संवाद, समन्वय और न्याय के मूल्यों पर आधारित होकर कार्य करेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...